Search

धनबाद: सहियाओं का धरना तीसरे दिन भी जारी

Dhanbad : सिविल सर्जन {सीएस} कार्यालय के बाहर सहिया साथियों का अनिश्चितकालीन धरना शनिवार, 26 मार्च को तीसरे दिन भी जारी रहा. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र सिंह भी  धरना को समर्थन देने पहुंचे. मानदेय जल्द : ब्रजेंद्र सिंह ने कहा कि सहियाओं ने कोरोना काल में अच्छा काम किया. लेकिन, उन्हें 8 माह से मानदेय नहीं मिला है. इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से बात हुई है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि सहियाओं को मानदेय जल्द मिलेगा. 8 माह से मानदेय नहीं : सहिया साथी संघ की अध्यक्ष रेखा भट्ट ने कहा कि 8 माह से मानदेय नहीं मिला है, जबकि 5 माह से प्रोत्साहन राशि भी नहीं दी गई है. उन्होंने बताया कि सिविल सर्जन डॉक्टर श्याम किशोर का कहना है कि पैसे की कमी के कारण मानदेय नहीं दिया जा रहा है. विभाग को पत्र लिखा गया है. पैसे आने पर बकाया दे दिया जाएगा. यह भी पढ़ें : मजदूरों">https://lagatar.in/dhanbad-centers-policies-will-end-the-existence-of-laborers/">मजदूरों

का अस्तित्व खत्म कर देगी केंद्र की नीतियां   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp