Search

धनबाद : सहियाओं ने दूसरे दिन भी दिया सीएस कार्यालय के समक्ष धरना

Dhanbad : सीएस कार्यालय के बाहर सहिया साथियों का अनिश्चितकालीन धरना शुक्रवार 25 मार्च को दूसरे दिन भी जारी रहा. शुक्रवार को भी सैकड़ों सहिया साथी सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठे और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की. कहां कि मांगें पूरी होने तक धरना चलता रहेगा. बता दें कि 24 मार्च से झरिया और धनबाद शहरी क्षेत्र की सहिया 8 माह के बकाया मानदेय और 5 माह की प्रोत्साहन राशि की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर हैं. धरना का समर्थन निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने भी किया है. मांगों पर सिविल सर्जन डॉ श्याम किशोर कांत से वार्ता भी हुई, जिसमें कहा गया कि फंड नहीं होने के कारण मानदेय नहीं दिया जा रहा है. शुक्रवार को सहिया साथी संघ के अध्यक्ष रेखा भट्ट ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग शहरी और ग्रामीण सहिया में फर्क कर रहा है. ग्रामीण सहियाओं को मानदेय मिल रहा है, वहीं शहरी सहियाओं का मानदेय और प्रोत्साहन राशि बंद है. काम करने में परेशानी हो रही है. कहा कि 8 माह से मानदेय नहीं मिला है, जबकि 5 माह से प्रोत्साहन राशि भी नहीं दी गई है. मानदेय मात्र 2 हजार है, जिसे बढ़ाकर 18 हजार रुपए करने और स्थायीकरण करने की मांग भी कर रहे हैं. सिविल सर्जन डॉक्टर श्याम किशोर का कहना है कि पैसे की कमी होने के कारण मानदेय नहीं दिया जा रहा है. विभाग को पत्र लिखा गया है. पैसे आने पर सहिया साथियों का बकाया दे दिया जाएगा. यह भी पढ़ें : धनबाद : पार्वती">https://lagatar.in/dhanbad-relatives-adamant-on-the-arrest-of-the-culprits-in-parvatis-death-case-talks-fail/">पार्वती

की मौत मामले में दोषियों की गिरफ्तारी पर अड़े परिजन, वार्ता विफल [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp