Search

धनबाद : शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन करेगा सहोदया

Dhanbad : सीबीएसई स्कूलों के संगठन `सहोदया` के धनबाद चैप्टर की कार्यकारिणी की बैठक आईएसएल स्कूल झरिया में 18 अगस्त को हुई. अध्यक्षता सहोदया के चेयरमैन सह डीएवी कोयला नगर के प्राचार्य एन. एन श्रीवास्तव ने की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सहोदया काम्प्लेक्स, धनबाद चैप्टर के सदस्य अब अन्य किसी सहोदया के कार्यक्रम व गतिविधियों में भाग नहीं लेंगे. यदि कोई ऐसा करते हैं, तो वे इस सहोदया से अपना त्यागपत्र देकर अलग हो सकते हैं. यह भी निर्णय लिया गया कि कोविड के कारण काफी लंबी अवधि तक बच्चों का खेलकूद स्थगित था. अब बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास हेतु सहोदया खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित करेगी. इसी के मद्देनजर इस वर्ष सहोदया अंतर सीबीएसई स्कूल कबड्डी बॉयज एंड गर्ल्स चैंपियनशिप एवं बॉयज क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होगा. कार्यक्रम सचिव संजीव कुमार साव ने बताया कि जिले के सभी सीबीएसई विद्यालयों के बीच बालक व बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन नवंबर 2022 में बड्स गार्डेन स्कूल, राजगंज में कराया जाएगा. इसकी जिम्मेवारी सहोदया के वाइस चेयरमैन प्रमोद चौरसिया को सौंपी गई. क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेवारी एनएन श्रीवास्तव को सौंपी गई. कार्यक्रम सचिव संजीव कुमार साव ने बताया कि 8 सितंबर को डीपीएस स्कूल धनबाद के सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह 2022 का आयोजन कराया जाएगा. सहोदया के वाइस चेयरमैन रवि प्रकाश तिवारी ने बताया कि शिक्षक दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में सीबीएसई झारखंड बिहार के रीजनल ऑफिसर जगदीश बर्मन, उपायुक्त, डीईओ, डीएसई समेत जिले के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. बैठक में सहोदया वीमेन सेल की रूना दुबे, कोषाध्यक्ष मदन कुमार सिंह आदि  थे. धन्यवाद ज्ञापन सह सचिव एचके ठाकुर ने किया. यह भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/dhanbad-jharkhand-bangla-language-upgradation-committee-burns-the-effigy-of-bbmku-vc/">झारखंड

बांग्ला भाषा उन्नयन समिति ने बीबीएमकेयू के वीसी का पुतला फूंका [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp