Search

धनबाद:  सेल टासरा प्रबंधन एकमुश्त भूमि अधिग्रहण पर राजी, धरना समाप्त

Sindri: सिंदरी (Sindri) सेल टासरा प्रोजेक्ट में विगत आठ दिनों से जारी धरना-प्रदर्शन मंगलवार 10 जनवरी को जिला प्रशासन, सेल प्रबंधन व ग्रामीणों के बीच वार्ता के बाद समाप्त हो गया. सेल प्रबंधन ने अगले छः माह में एमडीओ लाकर टासरा व रोहड़ाबांध मौजा के रैयतों के एकमुश्त भूमि अधिग्रहण पर सहमति जता दी है. समझौते से संतुष्ट ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया है. सेल टासरा प्रोजेक्ट में धरनास्थल पर झरिया अंचलाधिकारी प्रमेश कुशवाहा की अध्यक्षता में त्रिपक्षीय वार्ता के बाद उन्होंने कहा कि सेल अगले छः माह के अंदर एमडीओ लाएगा. प्रोजेक्ट में कोयला खनन कार्य सेल प्रबंधन द्वारा डीजीएमएस के नियमानुसार किया जाएगा. सेल प्रबंधन अपनी चिह्नित जमीन में ही कोयला खनन कर सकता है. दूसरे की जमीन में खनन करने पर फसल का मुआवजा दिया जाएगा. सेल प्रबंधन रैयतों के घर के नुकसान की भरपाई जल्द मरम्मत से करेगा. कॉन्ट्रैक्ट को आगे जारी नहीं रखा जाएगा. इन सभी शर्तों के अनुसार सेल प्रबंधन व ग्रामीणों ने हामी भरी है. वार्ता में झरिया सीओ, सेल चासनाला महाप्रबंधक टी के राय, सेल टासरा उपमहाप्रबंधक उपेन्द्र सिंह, ग्रामीणों में गर्जन सिंह, सोनू सिंह, गोवर्धन मंडल, देवेन मंडल, अनिल सिंह, दशरथ ठाकुर, कारु महतो, चमकलाल सिंह, मिहिर मंडल, कर्णेश सिंह, सहदेव मंडल, संतोष सिंह, छोटू सिंह, बिरेन मंडल, राहुल धीवर, सूरज दूबे, सावित्री पांडेय सहित ग्रामीण मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp