Search

धनबाद : देश के विकास में सेल की कोलियरियों की अहम भूमिका- कुमारस्वामी

इस्पात मंत्री ने टासरा प्रोजेक्ट व चासनाला वाशरी का किया निरीक्षण

Dhanbad : इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमार स्वामी व राज्यमंत्री भूपतिराजु श्रीनिवास वर्मा ने मंगलवार को सेल की टासरा ओपनकास्ट परियोजना व चासनाला वाशरी का निरीक्षण किया. सेल के चैयरमैन अमरेंदु प्रकाश भी उनके साथ थे. इस्पात मंत्री ने कहा कि देश के विकास में सेल की कोलियरियों की अहम भूमिका है. टासरा प्रोजेक्ट व चासनाला वाशरी इसमें सहायक है. सेल के महाप्रबंधक शिवराम बनर्जी ने टासरा परियोजना की प्रगति की जानकारी दी. कहा कि यह परियोजना 4 मिलियन टन वार्षिक क्षमता की है, जिसमें वाशरी का निर्माण भी शामिल है.

उन्होंने बताया कि इस परियोजना से स्थानीय क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों का विकास होगा एवं रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. इस्पात मंत्री ने कोलियरी के ले-आउट का जायजा लिया. कहा कि यह परियोजना आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक कदम है एवं इस परियोजना से कोकिंग कोल के आयात में कमी आगी. दोनों मंत्रियों ने सेल की चासनाला वाशरी का भी अवलोकन किया. इसके बाद चासनाला शहीद स्मारक पहुंच कर खान दुर्घटना में शहीद हुए श्रमिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इससे पूर्व टासरा परियोजना पहुंचने पर धनबाद की डीसी माधवी मिश्रा, एसएसपी एपपी जनार्दनन व सेल के वरीय पदाधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया. मौके पर बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी, कोलियरी प्रभाग के कार्यपालक निदेशक एसके सिंह, सीजीएम (एचआर) संजय तिवारी, जीएम टासरा एसके कुरील सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें संसदीय">https://lagatar.in/demand-raised-to-run-new-train-from-dhanbad-to-mumbai-in-parliamentary-committee-meeting/">संसदीय

समिति की बैठक में धनबाद से मुंबई के लिए नई ट्रेन चलाने की उठी मांग

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp