Dhanbad: `आज़ादी का अमृत महोत्सव` के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान को गति प्रदान करते हुए प्रखंड एवं झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) की सखी मंडलों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. 7 अगस्त को प्रखंड कार्यालय, धनबाद सदर एवं स्वयं सहायता समूहों, ग्राम संगठनों और संकुल संगठनों में रंगोली एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विजेताओं को 15 अगस्त को पुरस्कृत किया जाएगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक [जेएसएलपीएस ] , क्लस्टर कोऑर्डिनेटर बृजेश चौरसिया, सुरेश रजक, मुनिया देवी, उषा देवी एवं संकुल संगठनों की अध्यक्ष टिंकू देवी, मनोरमा देवी, छबीला देवी की महत्वपूर्ण भूमिका रही. यह भी पढ़ें : हर">https://lagatar.in/dhanbad-mayumn-will-contribute-to-the-tricolor-campaign-at-every-home/">हर
घर तिरंगा अभियान में मायुमं देगा योगदान [wpse_comments_template]
धनबाद : जेएसएलपीएस की सखी मंडलों ने किया रंगोली-पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

Leave a Comment