लोगों से की गई पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाने की अपील
Nirsa : समर्पण एक नेक पहल संस्था के बैनर तले शुक्रवार 21 जुलाई को निरसा के शासनबेड़िया मोड़ पर स्थित कमेटी के केंद्रीय अध्यक्ष दीपेश चौहान के नेतृत्व में 321 फलदार वृक्षों का वितरण किया गया. कार्यक्रम में निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी, जिप सदस्य सह कांग्रेस नेत्री दुर्गा दास विशेष रूप से मौजूद थी. सभी ने संस्था की इस पहल की सराहना की. अतिथियों ने लोगों से पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की. मौके पर केंद्रीय अध्यक्ष दीपेश चौहान, केंद्रीय सचिव राज गोस्वामी, केंद्रीय प्रवक्ता राज भट्टाचार्य, धीरज सिंह, चंदन चौहान, निरसा इकाई अध्यक्ष श्रवण दास, निरसा उपाध्यक्ष अरूप मुखर्जी, जिला उपाध्यक्ष तपेश्वर चौहान, निरसा सचिव धर्मेंद्र चौहान, कोषाध्यक्ष आदेश बाउरी, ममता जी, दिलीप बाउरी, रूम्पा जी, मीडिया प्रभारी पप्पू केवट, मनोज मंडल, शांतनु चक्रवर्ती, मीडिया प्रभारी राजू सिंह, बिरसिंहपुर मुखिया पुष्पा कुमारी, पप्पू मंडल मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/dhanbad-it-is-necessary-to-have-the-qualities-of-discipline-contentment-and-peace-in-life-brahmakumari-ananya/">यहभी पढ़ें : धनबाद : जीवन में अनुशासन, संतोष व शांति के गुणों का होना आवश्यक : ब्रह्मकुमारी अनन्या [wpse_comments_template]
Leave a Comment