Dhanbad : धनबाद जिला खनन टास्क फोर्स की लगातार कार्रवाई के बाद भी जिले में अवैध बालू का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बालू माफियाओं ने आतंक मचा रखा है. खनन विभाग की टीम ने गुरुवार को सरायढेला थाना क्षेत्र के गोल बिल्डिंग बालाजी पेट्रोल पम्प के समीप अवैध बालू लदे 4 वाहनों को पकड़ा. खबर मिलते ही बालू माफियाओं ने वहां पहुंचकर टीम पर हमला कर दिया और जब्त दोनों वाहनों को जबरन ले गए. हमलावरों ने खान निरीक्षक बंसत उरांव का मोबाइल, लैपटॉप समेत टीम के बेलेरो वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. मामले की जानकारी जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों को दी गई. इसके बाद खनन विभाग के इंस्पेक्टर विनोद बिहारी प्रमाणिक ने सरायढेला थाना में आरोपियों के खिलाफ नामजद लिखित शिकायत दर्ज कराई.
खान इंस्पेक्टर विनोद बिहारी प्रमाणिक ने लगातार डॉट इन को बताया कि खनन विभाग की टीम बगैर चालान के बालू ढुलाई की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची थी. टीम ने अवैध बालू लदे चार 407 वाहनों को जब्त कर सरायढेला थाने के सुपुर्द कर दिया. इसके बाद टीम शहर में औचक निरीक्षण के लिए निकली. तभी गोल बिल्डिंग के समीप बलियापुर रोड में 2 बालू लदे ट्रैक्टर को रोका और कागजात की जांच करने लगे. इसी दौरान 7-8 की संख्या में बालू तस्कर पहुंचे और टीम पर हमला कर दिया. टीम में तीन खान निरीक्षक बसंत उरांव, विजय करमाली,सुमित प्रसाद, तीन जिला पुलिस के जवान शामिल थे. आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि राजेन्द्र सिंह, असीम मंडल, राहुल सिंह व राकेश मंडल अपने अन्य साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया है. इसके बाद टीम ने सरायढेला थाना में नामजद शिकायत दर्ज कराई है.
यह भी पढ़ें : धक्का-मुक्की कांड पर सियासत गरमायी, BJP महिला सांसद बोलीं-जब राहुल क.. आये तो मैं असहज हो गयी