Search

धनबाद : चिरकुंडा में सफाई व्यवस्था चरमराई, कचरे के दुर्गंध से लोग परेशान

Nirsa :  चिरकुंडा नगर परिषद के विभिन्न वार्डों व मुख्य सडक में साफ सफाई व कचरा उठाव सुचारू रूप से नहीं होने के कारण क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है. नागरिकों का कहना है कि सफाई कर्मियों द्वारा नाली की सफाई कर कचरा नाली के ऊपर उसकी बगल में रख दिया जाता है. यह कचरा कई दिनों तक पडा रहता है, जिससे दुर्गंध तो फैलती ही है, साथ ही महामारी फैलने का भी खतरा बना रहता है. बडे डस्टबीन में कचरा जमा रहता है ,उसे जल्दी उठाकर फेंका नहीं जाता है. नागरिकों का कहना है कि मुख्य सडक चिरकुंडा जीटी रोड, चिरकुंडा-पंचेत रोड व नेहरू रोड में व उसके किनारे भी साफ सफाई नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पडती है. सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन ने कहा कि क्षेत्र में कचरा का उठाव सही रूप से नहीं होने का मुख्य कारण है कि पायनियर कंपनी की कुछ गाडी खराब हो गई थी. उसे बनवा लिया गया है, जल्द ही कचरा का उठाव शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि वार्डों व मुख्य सडक में साफ सफाई की जाती है. क्षेत्र के किट्टु सिंह का कहना है कि चिरकुंडा मुख्य सडक की साफ सफाई सुचारू रूप से नहीं की जाती है व जब नाला की  सफाई की जाती है तो कचरे को नाली के किनारे रख दिया जाता है, जिससे लोग परेशान रहते हैं. सुरेश सिंह का कहना है कि मुख्य सडक नेहरू रोड में सफाई सुचारू रूप से नहीं होने के कारण लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया है. संतोष सिंह का कहना है कि तालडांगा हाउसिंग कॉलोनी में नाला का पानी सडक पर हमेशा बहते रहने के कारण लोगों का चलना दूभर हो गया है. मिट्ठु गढयाण ने कहा कि वार्ड में साफ सफाई सुचारू रूप से नहीं हो रही है. नाली का कचरा नाली के किनारे रख दिया जाता है. यह भी पढ़ें : मौसम">https://lagatar.in/weather-will-take-a-turn-from-february-2-rain-is-possible-from-3-to-5/">मौसम

2 फरवरी से लेगा करवट, 3 से 5 तक बारिश संभव [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp