Search

धनबाद : नीरज हत्याकांड में सीसीटीवी फुटेज संबंधी संजीव का आवेदन खारिज

बचाव पक्ष ने दी थी दलील, अभियोजन पक्ष ने किया था जोरदार विरोध

Dhanbad : पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के मामले में पूर्व विधायक संजीव सिंह द्वारा घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज मांगने का आवेदन अदालत ने खारिज कर दिया है. आरोपी पूर्व विधायक की ओर से अदालत में आवेदन देकर गुरुकृपा के सीसीटीवी फुटेज की मांग अदालत से की गई थी. जिला एवं सत्र न्यायाधीश 16 अखिलेश कुमार की अदालत ने आवेदन को खारिज कर दिया है. इससे पूर्व आवेदन पर बहस करते हुए अधिवक्ता मोहम्मद जावेद ने कहा था कि अनुसंधानकर्ता द्वारा अपनी गवाही में इस बात को स्वीकार किया गया है कि गुरु कृपा के समीप सीसीटीवी फुटेज का न तो डायरी में उल्लेख किया गया है और न ही अभियुक्त को दिया गया है अनुसंधानकर्ता द्वारा डायरी में उन्हीं बातों को लाया गया है जो वादी के पक्ष में था तथा अभियुक्त के पक्ष वाले सारे साक्ष्य को छिपा लिया गया है, जो कानूनन गलत है. कानून इस बात की इजाजत नहीं देता है. उन्होंने सवाल किया कि क्या भारत का कानून अभियुक्त के पक्ष में आने वाले साक्ष्य को छिपाने का है. अभी तक के आवेदन का अभियोजन पक्ष ने जोरदार विरोध करते हुए कहा था कि घटना के 6 वर्ष बीत गए हैं. वैज्ञानिक कारणों से वह अदालत में सीसीटीवी फुटेज पेश नहीं कर सकता. दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने आवेदन को खारिज कर दिया है.

  गैर इरादतन हत्या का आरोपी दोषी करार, सजा 28 जून को

धनबाद : जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय रजनीकांत पाठक की अदालत ने मंगलवार 27 जून को तीन वर्ष पुराने हत्याकांड की सुनवाई करते हुए आरोपी रियाज अंसारी उर्फ रियाज गद्दी को गैर इरादतन हत्या का दोषी करार दिया है. आरोपी को तत्काल न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. सजा के बिंदु पर सुनवाई की तारीख 28 जून तय की गई है. आरोपी के खिलाफ दिवंगत सिकंदर अंसारी की पत्नी रुखसाना खातून के फर्द बयान के आधार पर झरिया थाना में 14 सितंबर 2020 को कांड अंकित किया गया था. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया था कि 14 सितंबर 2020 को उसका पति सिकंदर अंसारी नशे की हालत में बागान से सब्जी काट कर घर लौट रहा था. रास्ते में उसका विवाद पड़ोसी रियाज अंसारी से हो गया. उसके पति को जमीन पर पटक दिया तथा लात घूसा से उसकी पिटाई की गई. पति को घायल अवस्था में घर तक पहुंचाया गया, जहां से उसे पीएमसीएच ले जाया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp