Dhanbad : जिला परिषद सदस्य संतोष महतो ने एक-दो नहीं, पांच सौ से ज्यादा लोगों को ठगा है. अब एक-एक कर लोग सामने आ रहे हैं. कुछ लोग अब भी डर से मुंह नहीं खोल रहे हैं. नौकरी लगाने के नाम पर उसने किसी से दो, तो किसी से ग्यारह लाख लिए हैं. पहले कहा ठीक है, फिर चुप हो गए : भोरदा बस्ती के एस महतो से छोटे भाई को नौकरी लगाने के नाम पर संतोष महतो ने चार लाख रुपए लिए. उन्होंने लगातार से कहा कि वे सब बताएंगे. लेकिन, दो दिन बाद कहा कि संतोष महतो ने रुपए वापस कर दिए हैं. इसलिए कुछ नहीं बोलेंगे. जानकारों ने कहा कि संतोष महतो पोल खुलने पर कुछ को रुपए लौटा देता हैं. कुछ को धमका देता है. कुछ को बहला देता है. व्यवसायी से साढ़े चार लाख : साल 2010 में झरिया के एक व्यवसायी से संतोष महतो ने तीन किश्तों में नौकरी के नाम पर साढ़े चार लाख रुपए ठग लिए. इस व्यवसायी से संतोष महतो की दोस्ती थी. यानी संतोष ने दोस्त को भी नहीं छोड़ा. आज तक उन्हें न तो नौकरी मिली और न पैसा. इस व्यवसायी ने लगातार से नाम नहीं छापने की गुजारिश की है. उन्होंने कहा: उम्मीद है कि वह रुपए लौटा देगा. राजेश से ग्यारह लाख : कतरास के अंगार पथरा के रहने वाले राजेश कुमार सिंह से संतोष महतो ने उन्हें और उनके भाई को माडा में नौकरी दिलाने के नाम पर ग्यारह लाख ठगे हैं. राजेश थाना में शिकायत दर्ज कर चुके हैं. वे कहते हैं- वकील के संपर्क में हूं .उनकी सलाह पर ही कुछ करूंगा. प्रवीण बोले, अब वकील साहब से बात करेंगे : बोकारो के बहादुर सिंह से संतोष महतो ने सात लाख लिए हैं. बहादुर सिंह के पुत्र प्रवीण सिंह कहते हैं-जो कहना था, कह चुका.अब वकील साहब जो कहेंगे, वही करूँगा . अपने गांव बाघमारा प्रखंड के राधा नगर के अनेक लोगों से संतोष महतो ने रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर पैसे लिए हैं. संपर्क करने पर लोगों ने लगातार से कहा-कहता है, लौटा देंगे पैसा. कुछ दिन देख लेते हैं. फिर मुंह खोलेंगे. {जारी} यह भी पढे : नौकरी">https://lagatar.in/dhanbad-job-promised-crores-cheated/">नौकरी
का झांसा दिया, ठगे करोड़ोंं यह भी पढे : संतोष">https://lagatar.in/dhanbad-bahadur-singh-lost-his-lifes-earnings-in-the-affair-of-santosh-mahto/">संतोष
महतो के चक्कर में बहादुर सिंह ने गंवाई ज़िंदगी भर की कमाई यह भी पढे : महाठग">https://lagatar.in/dhanbad-mahathug-santosh-mahato-roams-fearlessly-just-does-not-see-the-police/">महाठग
संतोष महतो घूमता है बेखौफ, बस पुलिस को नहीं दिखता [wpse_comments_template]
धनबाद: संतोष महतो ने किसी से ठगे दो तो किसी से ग्यारह लाख

Leave a Comment