Search

धनबाद : पुलिस लाइन में धूमधाम से मना सरहुल महोत्सव, डीसी हुईं शामिल

Dhanbad : धनबाद कोयलांचल में मंगलवार को सरहुल पर्व धूमधाम से मनाया गया. केंद्रीय सरना समिति की ओर से पुलिस लाइन में सरहुल महोत्सव भव्य तरीके से आयोजित किया गया. महोत्सव में धनबाद की डीसी माधवी मिश्रा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं. मुख्य अतिथि का स्वागत मांदर की थाप पर पारंपरिक नृत्य के साथ किया गया. पारंपरिक परिधानों में सजे महिला-पुरुषों ने मांदर, ढोल-नगाड़े की थाप पर जमकर नृत्य किया. डीस व मंचासीन अतिथियों का स्वागत गमछा और पौधा देकर किया गया. डीसी ने आदिवासी समाज के लोगों को सरहुल की शुभकामनाएं दीं. कहा कि सरहुल पर्व आदिवासी समुदाय के लिए महत्वपूर्ण है जो उन्हें अपनी संस्कृति और प्रकृति के साथ जुड़ने का अवसर देता है. इस पर्व के जरिए  जल, जंगल और जमीन की रक्षा का संदेश दिया जाता है. यह पर्व न केवल प्राकृतिक संसाधनों को संरक्षित करने की प्रेरणा देता है, बल्कि नए साल की शुरुआत का भी प्रतीक है. आयोजन में केंद्रीय सरना समिति के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. यह भी पढ़ें : चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-more-than-15-child-prisoners-escaped-after-attacking-the-guard-in-the-juvenile-home/">चाईबासा:

बाल सुधार गृह में गार्ड पर हमला कर 15 से अधिक बाल बंदी फरार
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp