मुगमा के ऑफिसर्स क्लब में हुआ आयोजन
Nirsa : सताक्षी महिला मंडल ने 30 जून शुक्रवार को ईसीएल मुगमा एरिया के ऑफिसर्स क्लब में गरीबों व असहायों के बीच खाद्य सामग्री का वितरा किया. कार्यक्रम में संस्था की महिलाओं ने वृंदावनपुर पंचायत के 45 ग्रामीणों के बीच चावल, सोयाबीन, चना आदि का वितरण किया. संस्था की क्षेत्रीय अध्यक्ष सुचलिता नायक ने बताया कि सताक्षी महिला मंडल की अध्यक्ष पुष्पिता पंडा के निर्देश पर गरीबों की सेवा की गई. बारिश से बचाव के लिए उन्हें छाता भी दिया गया.। ज्ञात हो कि सताक्षी महिला मंडल की ओर से कोलियरी क्षेत्रों में समय-समय पर गरीबों व जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री व अन्य जरूरी सामान का वितरण किया जाता है. मौके पर संस्था की सदस्य लक्ष्मी रामा, श्रीवास्तव अमिता सिंह आदि मौजूद थीं. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-villagers-worship-village-deity-for-good-rain-and-crop/">धनबाद: अच्छी बारिश व फसल के लिए ग्रामीणों ने की ग्राम देवता की पूजा [wpse_comments_template]
Leave a Comment