Dhanbad: धनबाद (Dhanbad) धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर विभिन्न स्कूलों की छात्र-छात्राओं ने हाथों में सेल्फ डिफेंस तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया. छात्राओं का कहना था कि लड़कियों को सरकारी तथा प्राइवेट स्कूलों में सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया जाए, ताकि वे खुद को सुरक्षित रख सकें. माउंट लिटेरा जी स्कूल की छात्रा मंतसा प्रवीण ने बताया कि छत्तीसगढ़ में एक लड़की के साथ रेप की घटना हुई. इसी लिए हम सेल्फ डिफेंस की मांग कर रहे हैं. बताया कि स्कूलों से कोई सहयोग नहीं है. हमलोग आपस में को-ऑर्डिनेट कर यह प्रदर्शन कर रहे हैं. कहा कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो आगे भी प्रदर्शन करेंगी. प्रदर्शन में 4 स्कूलों की 90 छात्राएं मौजूद थे, जिनमें आरआरबी हाई स्कूल राजगंज, हिंदी कन्या मिडिल स्कूल पंचगढ़ी आदि शामिल हैं. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-elections-are-being-held-for-the-office-bearers-of-jhasa-an-organization-of-doctors/">धनबाद
: डॉक्टरों की संस्था झासा के पदाधिकारियों का हो रहा है चुनाव [wpse_comments_template]
धनबाद: स्कूली छात्राओं ने किया प्रदर्शन, मांगी सुरक्षा

Leave a Comment