Dhanbad: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी संदीप सिंह के द्वारा स्कूलों की समय सीमा में बदलाव को लेकर आदेश जारी किया गया है. भीषण गर्मी व लू के आलोक में जिले के सभी सरकारी, निजी, सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक सहित सभी प्रकार के कक्षा एक से 12 तक के विद्यालय में कक्षा संचालन के लिए प्रातः 6:30 बजे से पूर्वाहन 10:30 बजे तक समय सीमा निर्धारित की गई है. प्री प्राइमरी (प्री नर्सर, एल केजी, यूकेजी) की कक्षाएं प्रारंभ होने का समय प्रातः 7:00 या उसके बाद विद्यालय अपने स्तर से निर्धारित कर सकेंगे. लेकिन पूर्वान्ह 10:30 या उससे पहले तक ही संचालित की जाएगी. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा. यह भी पढ़ें : सिक्का">https://lagatar.in/rangbaaz-of-dhanbad-laugh-at-the-police-who-pick-coins/">सिक्का
चुनने वाली पुलिस पर हंसते हैं धनबाद के रंगबाज [wpse_comments_template]
धनबाद: साढ़े दस तक ही चलेंगे स्कूल

Leave a Comment