Search

धनबाद : ट्रक से बचने की कोशिश में गिरे स्कूटर सवार, तीन घायल

Sindri : सिंदरी (Sindri) सिंदरी-बलियापुर सड़क पर बीबीएम कॉलेज के समीप सोमवार 30 मई को सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को आनन-फानन में बलियापुर सीएचसी पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने मदन कुंभकार की गंभीर स्थिति को देखते हुए एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया. लगभग डेढ़ घंटे बाद बलराम कुंभकार को भी धनबाद रेफर कर दिया गया. जबकि विजय महतो का उपचार बलियापुर सीएचसी में ही किया गया. तीनों बलियापुर कुम्हार टोला के रहने वाले हैं. बताया जाता है कि तीनों स्कूटर पर सवार हो कर गुड़ीटांड़ से वापस घर लौट रहे थे. तभी बीबीएम कॉलेज के समीप बलियापुर से सिंदरी की ओर जा रहे ट्रक से बचने की कोशिश में अनियंत्रित होकर स्कूटर मिट्टी के ढेर पर चढ गया और तीनों गिर पड़े. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-citu-prepares-to-surround-hurl-management-demand-for-job-to-local-people/">धनबाद:

 सीटू ने की हर्ल प्रबंधन को घेरने की तैयारी, स्थानीय लोगों को नौकरी देने की मांग [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp