धनबाद : हाईवा की टक्कर से स्कूटी चालक गंभीर रूप से घायल, SNMMCH में भर्ती

Dhanbad : झरिया थाना क्षेत्र के दुखहरनी मंदिर मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार हाईवा ने स्कूटी में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में स्कूटी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान झरिया निवासी 40 वर्षीय अशोक केसरी के रूप में हुई है. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे आनन फानन में स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए SNMMCH, धनबाद रेफर कर दिया गया. अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि शोक केसरी की हालत बेहद गंभीर है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अशोक केसरी हर दिन की तरह आज भी अपनी स्कूटी से रांगटांड, धनबाद स्थित श्रृंगार दुकान जा रहे थे. इसी दौरान दुखहरनी मंदिर मोड़ के पास एक हाईवा वाहन ने अशोक केसरी की स्कूटी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अशोक केसरी सड़क पर गिर पड़े और उनका एक पैर बुरी तरह कुचला गया. घटना के संबंध में अशोक के बड़े भाई विनोद केसरी ने प्रशासन से दोषी वाहन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
Leave a Comment