Search

धनबाद : खाना बनाते झुलसी पोषण सखी प्रिया देवी

Dhanbad :  जिले के भूली ए ब्लॉक सेक्टर 5 की पोषण सखी प्रिया  देवी खाना बनाने के क्रम में आग से झुलस गई. घटना शुक्रवार 28 जनवरी दोपहर की है. गंभीर रूप से घायल प्रिया  देवी को पड़ोसी की मदद से इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच लाया गया. पोषण सखियों की प्रदेश अध्यक्ष सोनी पासवान ने बताया कि पिछले 10 माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. इस वजह से वह तनाव में चल रही थी. तभी खाना बनाते झुलस गई. उन्होंने कहा कि सैकड़ों पोषण सखी पैसे की तंगी की वजह से भुखमरी के कगार पर पहुंच चुकी हैं. हम सभी पोषण सखियां सीएम से मिलकर अपनी समस्या रखना चाहती हैं, लेकिन राज्य और केंद्र सरकार नकारात्मक और उपेक्षा पूर्ण रवैया अपना रही है. बता दें कि गिरिडीह निवासी पोषण सखी उर्मिला देवी के पति की मौत आर्थिक अभाव में हो चुकी है. यह भी पढ़ें : डीवीसी">https://lagatar.in/all-stores-of-dvc-maithon-now-under-cctv-surveillance/">डीवीसी

मैथन के सभी स्टोर अब सीसीटीवी की निगरानी में [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp