Search

धनबाद :  बरवाअड्डा में घर के बाहर धू धू कर जली खड़ी स्कॉर्पियो

Dhanbad: धनबाद (Dhanbad) बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के संभारी गांव में गुरुवार की देर रात घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो को आग के हवाले कर दिया गया. भुक्तभोगी मजीद अंसारी ने बरवाअड्डा थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.

     भुक्तभोगी ने थाने में दिया आवेदन

बता दें कि पिछले दो माह से जमीन विवाद को लेकर यह गांव सुर्खियों में है. विगत 1 अप्रैल को">https://navbharattimes.indiatimes.com/astro/photo/five-easy-astro-ways-or-totke-to-resolve-land-and-property-disputes-jamin-jaydad-ke-vivad-ke-upay-98723/">

जमीन विवाद में ही संभारी गांव के मजीद अंसारी पर हमला हुआ था. आरोप है कि इस हमले में उनका हाथ तोड़ दिया गया था. इस बीच गुरुवार देर रात घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो को आग के हवाले कर दिया गया.  पीड़ित ने बरवाअड्डा थाने में आवेदन दिया है. हालांकि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

    जमीन की घेराबंदी पर दो माह पहले हुआ था झगड़ा

मजीद अंसारी का आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों ने जमीन की घेराबंदी को लेकर 2 माह पूर्व लड़ाई झगड़ा किया था.  इस झगड़े में एक मारुति कार और आधा दर्जन मोटरसाइकिल को ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था. दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया था. एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हुई थी. गिरफ्तारी के 2 दिन बाद एक धार्मिक स्थल पर हमला कर दिया गया. इस विवाद में ही उनका एक हाथ टूट गया.

     पुलिस ने कुछ भी बोलने से किया इनकार

स्थानीय थाने में शिकायत की. उसके बाद गुरुवार देर रात उनकी स्कॉर्पियो">https://www.bhaskar.com/local/jharkhand/news/ranchi-patna-highway-accident-moving-mahindra-scorpio-car-catches-fire-driver-escapes-128218282.html">स्कॉर्पियो

में आग लगा दी गई. इससे स्कार्पियो पूरी तरह जलकर राख हो गई है. पूरे मामले में स्थानीय पुलिस ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. क्योंकि मुकदमा दोनों तरफ से दायर किया गया है और मामला न्यायालय के अधीन है. यह भी पढ़ें : सिंदरी">https://lagatar.in/sindri-youth-jailed-for-kidnapping-minor-girl/">सिंदरी

: नाबालिग बच्ची के अपहरण मामले में युवक गया जेल [wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp