Search

धनबाद : एसएनएमएमसीएच में मरीज के परिजन व महिला पुलिसकर्मी में हाथापाई, वर्दी फटी

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-ecrku-protest-against-privatization-in-railways/">(Dhanbad)

के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 9 अगस्त को मरीज के परिजनों और महिला पुलिसकर्मी के बीच जमकर हाथापाई हो गई. इसमें महिला पुलिस कर्मी की वर्दी फट गई. विवाद बढ़ने पर सरायढेला पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर मरीज के परिजन हेमलाल पासवान और महिला पुलिसकर्मी को गाड़ी में बैठा कर थाना ले गई. टुंडी निवासी हेमलाल पासवान ने बताया कि उसकी पत्नी किरण देवी अस्पताल में भर्ती है. ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. एके ठाकुर ने उसके कान का ऑपरेशन किया है. परिवार के लोग मंगलवार को मरीज से मिलने अस्पताल आए थे. वे लोग मरीज को खाना खिलाकर रहे थे, तभी दो महिला पुलिसकर्मी पहुंचीं और धक्का देकर वार्ड से बाहर निकाल दिया. लाठी भी भांजीं. इसमें परिवार की एक महिला काजल देवी को चोट लगी है. इस संबंध में पूछे जाने पर महिला पुलिसकर्मी ने बताया कि वार्ड में भीड़ थी. इससे बाकी मरीजों को भी दिक्कत हो रही थी. इसे देखते हुए मरीज के पास एक-दो परिजन को छोड़कर बाकी लोगों को बाहर जाने को कहा गया. इस पर उक्त महिला मरीज के परिजन बकझक करने लगे. कहने लगे कि अस्पताल परिसर से जब मोटरसाइकिल और मोबाइल की चोरी होती है, तब पुलिस कहां रहती है. इसी दौरान उनलोगों में से एक ने हाथापाई शुरू कर दी, जिसमें महिला पुलिसकर्मी की वर्दी फट गई. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-on-world-tribal-day-students-gave-the-message-of-protecting-nature/">धनबाद

: विश्व आदिवासी दिवस पर विद्यार्थियों ने दिया प्रकृति की रक्षा का संदेश [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp