Dhanbad : पार्वती मौत मामले में 27 मार्च को बीसीसीएल प्रबंधन के साथ वार्ता होगी और साथ ही शव का दाहसंस्कार भी कराया जाएगा. उक्त जानकारी शनिवार को घटना स्थल पर पहुंचे धनबाद एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी ने मीडिया से बातेँ करते हुए दी. धनबाद एसडीएम के साथ धनबाद एएसपी मनोज स्वर्गियारी , पुटकी सीओ सुभ्रा रानी मौजूद थी. मालूम हो कि 21 मार्च को बलिहारी गांव के रहने वाले फकीर चंद की पुत्री पार्वती का शव पीबी एरिया स्थित महाप्रबंधक कार्यालय के महिला शौचालय में फंदे से झूलता पाया गया था.
इसे भी पढ़ें-पलामू : राजहारा गांव बना ड्राइजोन, पेयजल के लिये हाहाकार, व्यवस्था कर पेयजलापूर्ति की मांग
एसडीएम ने कहा कि मृतका के परिजन और स्थानीय ग्रामीण पहली बार बीसीसीएल प्रबंधन के साथ वार्ता की मांग की है. इसलिये स्थानीय ग्रामीण और मृतका के परिजन को आश्वासन दिया गया कि 27 मार्च को बीसीसीएल प्रबंधन से वार्ता करा दी जाएगी. इसके बाद मृतका के परिजन और स्थानीय लोगों ने एसडीएम को यह आश्वासन दिया कि वार्ता के बाद शव का दाहसंस्कार कर दिया जाएगा .वही घटना स्थल पर भाजपा नेत्री रागिनी सिंह भी पहुंची और मृतका के परिजन को कहा कि बीसीसीएल के सीएमडी और जिला प्रसासन के वरीय अधिकारी से बात हुई है वह लोग घटना की गहनता से जांच कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर: टेल्को क्षेत्र में घूम रहे लकड़बग्घे से क्षेत्र की जनता को निजात दिलाने की मांग
मालूम हो कि 21 मार्च को पार्वती का शव पीबी एरिया स्थित महाप्रबंधक कार्यालय के महिला शौचालय में फंदे से झूलता पाये जाने के बाद मामले की जानकारी मृतका के परिजन और पुलिस को दी गयी.जानकारी मिलते ही मृतका के परिजन और पुटकी पुलिस दल बल के साथ उक्त स्थल पहुंची और घटना की जांच में जुट गयी . वही पार्वती के परिजन पार्वती की हत्या का आरोप पीबी एरिया के महाप्रबंधक पीके मिश्रा और कार्मिक प्रबंधक प्रभात कुमार पर लगाया है. दोनों पर हत्या की लिखित शिकायत दर्ज कराने के बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं की है. जिसके कारण मृतका के परिजन और स्थानीय ग्रामीण शव के साथ लगातार 6 दिनों से धरने पर बैठे हैं. वही इस मामले में 25 मार्च को विधायक राज सिन्हा के द्वारा दिये गए ज्ञापन के बाद मुख्यमंत्री ने CID जांच का आदेश दे दिया है.
[wpse_comments_template]