Search

धनबादः एसडीओ ने राजनीतिक दलों संग की बैठक, बूथ लेवल एजेंटों की नियुक्ति पर चर्चा

Dhanbad : धनबाद विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीओ राजेश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई. बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल एजेंट (BLA) की शीघ्र नियुक्ति सुनिश्चित करना था. एसडीओ ने सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने बीएलए जल्द से जल्द नामित करें ताकि आगामी निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता और कुशल संचालन सुनिश्चित किया जा सके.

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजरों का स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (विशेष गहन पुनरीक्षण) अभियान शुरू हो गया है. इस दौरान संबंधित अधिकारियों को उनके दायित्व, बूथ अवेयरनेस ग्रुप (BAG), दावा-आपत्ति प्रक्रिया, आवश्यक प्रपत्रों तथा 11 अधिकृत दस्तावेजों से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है.इस अवसर पर धनबाद विधानसभा क्षेत्र के एईआरओ शशिकांत सिंकर, रविन्द्र नाथ ठाकुर, विकास आनंद सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Follow us on WhatsApp