मॉड्यूलर शौचालय कबाड़ में तब्दील
सिंदरी नगर के शहरपुरा वाहन पड़ाव व जय हिंद मोर रांगामाटी के समीप लाखों की लागत से बनाए गए मॉड्यूलर शौचालय भी रखरखाव के अभाव में कबाड़ बनते जा रहे हैं. समाजसेवी विकास कुमार ठाकुर सहित व्यवसायियों का कहना है कि मॉड्यूलर शौचालय का निर्माण तो करा दिया गया है, किंतु यह उपयोग करने योग्य नहीं है. यहां पानी की व्यवस्था नहीं है और न ही नगर निगम कर्मियों द्वारा इसकी साफ सफाई की जाती है.शहरपुरा हटिया के शौचालय में सुधार के लिए आवेदन
सिंदरी चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव दीपक कुमार दीपू ने शुक्रवार 9 सितंबर को धनबाद नगर निगम के नगर आयुक्त व सहायक नगर आयुक्त को आवेदन देकर बताया है कि शहरपुरा हटिया के सुलभ शौचालय व स्नानागार से निरंतर गंदा पानी हटिया और सड़क पर बहाया जा रहा है. इसी गंदे पानी के बीच सब्जी विक्रेता बेचने व ग्राहक खरीदारी को मजबूर हैं. इस गंदगी से कई तरह की बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है. उन्होंने नगर आयुक्त से उचित कार्रवाई करते हुए समस्या का निदान करने की मांग की है. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-hope-for-help-to-the-blind-jaidev-selected-in-international-judo/">धनबाद:अंतरराष्ट्रीय जूडो में चयनित दृष्टिहीन जयदेव को मदद की आस [wpse_comments_template]











































































Leave a Comment