Search

धनबाद : सिक्योरिटी गार्ड की पत्थर से कूचकर हत्या

Dhanbad :  जिले में सिक्योरिटी गार्ड की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गयी. यह घटना केंदुआडीह थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात घटी है. शुक्रवार की सुबह जब लोगों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी. शव के पास एक बड़ा पत्थर भी मिला है. मृतक की पहचान मिथलेश रवानी (45) के रूप में की गयी है. वह श्रीराम कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत था. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-police-currently-does-not-have-its-own-helicopter/">झारखंड

पुलिस के पास वर्तमान में नहीं है अपना हेलीकॉप्टर
पत्थर पर खून के धब्बे मिले, जांच में जुटी पुलिस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गार्ड रोजाना की तरह अपनी ड्यूटी पर था. लेकिन देर रात अपराधियों ने उस पर पत्थर से हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटनास्थल से पत्थर भी बरामद हुआ है, जिन पर खून के धब्बे पाये गये हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें : सरेंडर">https://lagatar.in/kundan-pahan-has-not-been-convicted-in-any-case-since-his-surrender/">सरेंडर

से अब तक किसी केस में कुंदन पाहन को नहीं हुई सजा, 31 में बरी, 2 में ट्रायल
Follow us on WhatsApp