कैसे जामताड़ा को पीछे छोड़ देवघर बना साइबर अपराधियों का ठिकाना
गार्ड के सिर व गर्दन पर हथियार से वार करने के निशान मिले
गार्ड के सिर व गर्दन पर धारदार हथियार से वार करने के निशान मिले हैं. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. शव को भेज मामले की जांच में जुटी पुलिस.दूध वाले से हुआ था विवाद
बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह दूध वाले से मृतक गार्ड विवाद हुआ था. दूध के 500 रुपए का उधार होने को लेकर पड़ोस की दूध वाले से विवाद हुआ था. इसे भी पढ़ें - PLFI">https://lagatar.in/plfi-did-posterity-said-stop-police-fake-encounter/17454/">PLFIने की पोस्टरबाजी, कहा- पुलिस फर्जी एनकाउंटर करना बंद करें
रात से था लापता, सुबह मिला शव
गार्ड नंदलाल मंगलवार की सुबह 9 बजे साइकिल से ड्यूटी के लिए निकला था. पर रात होने पर भी वो घर नहीं पहुंचा. नंदलाल को परिजनों ने काफी ढूंढ़ा पर कोई जानकारी नहीं मिल सकी. इधर बुधवार की सुबह नंद लाल का शव बरामद किया गया. घटनास्थल से 10 मीटर की दूरी पर उसकी साइकिल भी मिली. नंद लाल की दो बेटी व दो बेटे हैं. इसे भी पढ़ें - दल">https://lagatar.in/party-change-case-babulal-asks-for-time-to-file-reply-on-assembly-counter-tomorrow-to-be-heard-again/17438/">दलबदल मामला : बाबूलाल ने विधानसभा के काउंटर पर जवाब दाखिल करने का मांगा समय, कल फिर होगी सुनवाई