पत्नी ने किया सचेत- `अभी घर नहीं आइये`
हर्ल सिन्दरी एच आर सुरक्षा अधिकारी कैप्टन होशियार सिंह के साथ सिंदरी थाना पहुंचे. उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत देने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनकी अनुपस्थिति में आवास डी 21 पर हमलावरों ने सोमवार की शाम छः बजकर 45 मिनट पर चार राउंड फायरिंग की है. उस वक्त उनका बेटा और पत्नी बाहर बरामदे में बैठकर आग ताप रहे थे. तभी रोहड़ाबांध की ओर से आए दो बाइक सवारों ने गेट खोलने का प्रयास किया और गाली गलौज कर तीन राउंड गोलियां चलाईं. आवास से कुछ दूर आगे बढ़ने के बाद पुनः वापस रोहड़ाबांध की ओर बढ़ते हुए एक राउंड और फायरिंग की. इसके बाद पत्नी बच्चे को लेकर घर के अंदर गई व फोन पर पूरी घटना की जानकारी दी. सचेत भी किया कि अभी घर नहीं आइए.हमलावरों की ललकार-`विक्रांत बाहर निकलो`
[caption id="attachment_522737" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="135" /> थाना के बाहर एच आर व सुरक्षा अधिकारी[/caption] उनके अनुसार बरामदे की बगल वाली दीवार में गोलियों लगने के दो निशान पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि पत्नी के अनुसार हमलावर बिना हेलमेट व बगैर मुंह ढके आए थे और विक्रांत बाहर निकलो की आवाज लगातार लगा थे. हालांकि इस गोलीकांड में कोई हताहत नहीं हुआ है. सूचना के आधार पर एसडीपीओ सिंदरी अभिषेक कुमार व थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद घटनास्थल पहुंचे व विस्तृत जानकारी ली. सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला.
माली रोहिणी महतो ने दी जानकारी
हर्ल एच आर के आवास पर घटना के वक्त काम कर रहे माली रोहिणी महतो ने बताया कि हमलावर आक्रोशित थे और गेट खोलने की कोशिश कर रहे थे. विक्रांत सर का नाम लेकर गाली गलौज करते हुए हमलावरों ने गोलियां चलाई. आवास से कुछ दूर पर तैनात गार्ड के आवाज देने पर हमलावर वापस रोहड़ाबांध की ओर भाग निकले.हर बिंदु पर हो रही है जांच : सुरेश प्रसाद
सिंदरी थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद ने बताया कि हर्ल एच आर की लिखित शिकायत पर दो अज्ञात लोगों पर आर्म्स एक्ट, गाली गलौज, जान से मारने की नीयत से आग्नेयास्त्र के इस्तेमाल की धाराओं के तहत केस संख्या 5/23 दर्ज कर लिया गया है. घटनास्थल से 7.1 एम एम के तीन खोखा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. हर बिंदु पर जांच की जा रही है.संगठनों ने घटना को बताया निंदनीय
धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह, सिंदरी सांसद प्रतिनिधि शैलेश सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व पार्षद दिनेश सिंह, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अजय कुमार, भाजपा नगर अध्यक्ष अरविंद पाठक, भारतीय मजदूर संघ जिलाध्यक्ष बलदेव महतो, जनाधिकार मंच अध्यक्ष रंजीत कुमार सहित अन्य कई संगठनों ने इसे शर्मनाक करतूत बताया है. कहा है कि यह औद्योगिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश है. यह भी पढ़ें: ईसीएल">https://lagatar.in/ecl-mugmas-rajpura-colliery-mine-caved-in-woman-died/">ईसीएलमुगमा की राजपुरा कोलियरी खदान में चाल धंसी, महिला की मौत [wpse_comments_template]

Leave a Comment