Search

धनबाद : सीमा पात्रा को कठोर दंड मिले : टुडू

Dhanbad : बाघमारा विधानसभा के हरिणा चौक पर तीन सितंबर को भाजपा नेत्री सीमा पात्रा का पुतला दहन किया गया. पुतला दहन में मुख्य रूप से झामुमो के बाघमारा प्रखंड के अध्यक्ष रतिलाल टुडू शामिल थे. पुतला दहन के बाद उन्होंने कहा कि पूर्व आईएएस अधिकारी की पत्नी और बीजेपी की नेता सीमा पात्रा ने अपने घर में सुनीता खाखा को बंधक रख कर अत्याचार किया. इससे राज्य की जनता आहत है. पुतला दहन के माध्यम से वे लोग सीमा पात्रा के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. सीमा पात्रा को कठोर दंड मिलना चाहिए. यह भी पढ़ें : मेला">https://lagatar.in/kolebira-the-painful-death-of-three-youths-returning-after-seeing-the-fair/">मेला

देखकर लौट रहे तीन युवकों की दर्दनाक मौत [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp