इन बच्चों को सही मार्ग दर्शन की जरूरत
आईसीएआई के सचिव सीए राहुल सुरेखा ने बच्चों के नृत्य को देखकर कहा कि धनबाद कोयले ले लिए जाना जाता है, लेकिन यहां प्रतिभा की कमी नहीं है. कोयलांचल में प्रतिभावान हैं, बस उन्हें सही मार्गदर्शन देना है. कार्यक्रम में अस्मिता भानू, मानवी सिंघल, पुलकित, जसप्रीत कौर, पाखी मोदी, सुजान चौधरी, आरोही, सोमया, श्रेयांस तिवारी, अनुष्का, अनुभव, रेणिका, कृतिका, शिवांगी, सौम्या, वीर, आरवी ने नृत्य पर प्रस्तुति दी.निर्णायक मंडली में शनि कुमार मौजूद थे.इनको मिला प्राइज
जूनियर में प्रथम आरोही, द्वितीय अस्मिता, तृतीय जसप्रीत, सीनियर में प्रथम रेनिका, द्वितीय अनुष्का, तृतीय पुरस्कार अनुभव को दिया गया. राखी बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार शिवांगी और द्वितीय सौम्या सिन्हा को मिला. सावन क्वीन प्रेरणा सिन्हा बनी. मेहंदी में रिमा एंड निशा, द रिदम द्वारा एक और द्रोणाचार्य नाटक का मंचन किया गया. कार्यक्रम के संचालन में अमन डांस एकेडमी के डायरेक्टर अमन, द रिदम के डायरेक्टर लक्ष्मण सिंह, सचिव सुमित कुमार, तांद्रा, प्रिया, सपना, अर्चना, पुस्पिता, पूर्णिमा, आलोक आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-cow-service-brings-good-luck-and-happiness-in-life-krishnapriyaji/">धनबाद: गौ सेवा से जीवन में सौभाग्य और सुख आता है-कृष्णप्रियाजी [wpse_comments_template]

Leave a Comment