Search

धनबाद : झरिया में शराब दुकान के पास शव मिलने से सनसनी

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-reena-of-st-xaviers-high-school-gaddi-tundi-became-district-topper-by-scoring-488-marks/">(Dhanbad)

जिले के झरिया थाना क्षेत्र के कतरास मोड़ के समीप 21 जून को अंग्रेजी शराब दुकान के बाहर एक व्‍यक्‍त‍ि का शव पड़ा मिला. शव मिलने की सूचना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. शव की पहचान नहीं हो पाई है. स्थानीय लोंगो के अनुसार, उक्‍त व्‍यक्‍त‍ि लक्षमीनिया मोड़ के समीप आटा चक्की दुकान में काम करता था. लेकिन अभी तक यह स्पष्‍ट नहीं हो सका है. लोगों की सूचना पर झरिया थाना के एएसआई गोपाल कुमार पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्‍जे में लेकर शिनाख्त में जुट गए. शराब दुकान के पास स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. लोग पुलिस के साथ शव की पहचान करने में लगे हैं. एएसआई गोपाल कुमार ने बताया कि शव की पहचान की जा रही हैं.स्थानीय लोगों के अनुसार, उक्‍त व्‍यक्ति की मौत बीमारी से हुई है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-gas-leak-in-tatas-jamadoba-colliery-mining-sardar-gambhir/">धनबाद

: टाटा की जामाडोबा कोलियरी में गैस रिसाव, माइनिंग सरदार की मौत [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp