Dhanbad : धनबाद शहर समेत पूरे जिले में महिलाओं व बच्चियों को सुरक्षित माहौल देने के उद्देश्य से सिटी एसपी अजीत कुमार ने रविवार को धनबाद थाना में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. सिटी एसपी ने कहा कि महिलाओं व बच्चियों को भयमुक्त माहौल देने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है. जिले में आपराधिक घटनाओं को शून्य पर लाने का प्रयास किया जा रहा है. हाल के दिनों में घटी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर छिपे बैठे अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द कर कांडों का उद्भेदन सुनिश्चित करना है. इसके लिए अलग-अलग टीम बनाई जा रही है. बैठक में डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम, डीएसपी मुख्यालय-1 शंकर कामती सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : झारखंड का उच्चस्तरीय दल जल्द ओडिशा व छत्तीसगढ़ जाएगा, खनन मॉडल का करेगा अध्ययन
[wpse_comments_template]