Nirsa/Panchet : बीसीसीएल एरिया 12 की दहीबाड़ी परियोजना में कार्यरत प्रीतम काहार को झारखंड हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है. बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के क्षेत्रीय सचिव बबलू दास ने बताया कि प्रीतम काहार को फरवरी 2027 में सेवानिवृत्त होना था, लेकिन बीसीसीएल प्रबंधन ने मनमानी कर 6 साल पहले फरवरी 2021 में ही उन्हें सेवानिवृत्त कर दिया. इसके खिलाफ बिहार कोलियरी कामगार यूनियन ने झारखंड हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. 3 वर्ष की कानूनी लड़ाई के बाद हाईकोर्ट ने प्रीतम काहार के पक्ष में फैसला सुनाया. हाइरकोर्ट के आदेश पर प्रबंधन को कर्मी प्रीतम कहार को दोबारा बहाल करने पर मजबूर होना पड़ा.
हाईकोर्ट के फैसले से प्रीतम कहार के परिवार व यूनियन कार्यालय में जश्न का माहौल है. बुधवार को निरसा स्थित यूनियन कार्यालय के बाहर सदस्यों ने जीत का जश्न मनाया. प्रीतम काहार ने इस जीत का श्रेय बिहार कोलीयरी कामगार यूनियन के महामंत्री पूर्व विधायक अरूप चटर्जी को दिया.
यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ स्कूली छात्र-छात्राओं ने श्रमदान किया, फूले नहीं समाये… सहित अन्य राष्ट्रीय खबरें
[wpse_comments_template]