Search

धनबाद : गरीबों की सेवा ही सच्चे अर्थों में धार्मिकता है- सुधांशु शेखर

Maithon : मैथन क्षेत्र के आदिवासी बहुल गांव पोड़ाडीह में शुक्रवार को कुमार्या फाउंडेशन की ओर से गरीब आदिवासियों के बीच कंबल का वितरण किया गया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता सुधांशु शेखर झा शरीक हुए. उन्होंने कहा कि कुमार्या फांउडेशन संस्था गरीब-गुरबों के साथ खड़ी होकर जिस तरह कार्य कर रही है, वह काबिले तारीफ है. गरीबों की सेवा ही सच्चे अर्थों मे धार्मिकता है. झा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के शब्दों को उद्धृत करते हुए कहा कि आदिवासी ही इस धरती के मूलवासी हैं.

झा ने कहा कि पोड़ाडीह, टुनाघुटु, बरमुड़ी इन आदिवासी गांव में आकर उन्हें बराबर लगता है कि वे अपने घर में हैं. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनके हर सुख-दुख में साथ रहेंगे. समारोह में आदिवासी ग्रामीण बेरोजगार सहकारी सहयोग समिति के अध्यक्ष लखीराम टुडु, सुरेश मरांडी, विनय मरांडी, सिमल टुडू आदि उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-property-worth-lakhs-stolen-by-breaking-the-lock-of-retired-dvc-employees-house/">धनबाद

: डीवीसी के रिटायर्ड कर्मी के घर का ताला तोड़ लाखों की संपत्ति चोरी

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp