Search

धनबाद : दीन-हीन की सेवा ही विवेकानंद के सपनों का भारत : राजीव

Dhanbad : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धनबाद महानगर द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया. स्वामी विवेकानंद की जयंती पर अभाविप ने संगोष्ठी का आयोजन किया. संगोष्ठी में मुख्य वक्ता प्रांत संगठन मंत्री राजीव रंजन ने स्वामी विवेकानंद को युवा चिन्ह बताया. उन्होंने कहा कि आज के युवा वर्ग को स्वामी विवेकानंद के मूल्यों को ग्रहण करना चाहिए. दीन हीन बंधुत्व की सेवा करनी चाहिए, यही विवेकानंद के सपनों का भारत है. जिला प्रमुख डॉ संजीव सिंह तथा नेहा वेगड़ ने संदेश दिया कि युवाओं को सोशल मीडिया पथ भ्रष्ट कर रही है. सोशल प्लेटफॉर्म की जगह छात्रों को किताब पर ध्यान देना चाहिए. राष्ट्र की प्रगति में भाग लेना चाहिए. इस निमित्त एसएसएलएनटी इकाई का पूर्ण गठन भी किया गया. जिसकी घोषणा विभाग छात्रा प्रमुख उमा ने की. कॉलेज अध्यक्ष मनीषा कुमारी, उपाध्यक्ष सहीस्ता प्रवीण, अनु कुमारी व कॉलेज मंत्री जानवी कुमारी, कॉलेज सहमंत्री टिया कुमारी, रूही मुस्कान, जूली, प्रीति, सोनी, शबनम आदि को दायित्व दिया गया. मौके पर जिला संयोजक अंशु तिवारी एवं महानगर मंत्री शिवम सिंह मौजूद थे। गरिमामाय उपस्थिति सुश्री नेहा वेगड़ , महानगर विस्तारक अभिनव जीत, वह मधुसूदन यादव, सचिन दुबे, नीरज निखिल, मोहित पाण्डेय, आकाश कुमार सिंह, अखिल सिन्हा, किशोर झा, नितेश झा, युवराज आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp