Dhanbad: धनबाद (Dhanbad) पंचायत चुनाव में टुंडी पंचायत समिति सदस्य के पांच उम्मीदवारों को निर्विरोध विजयी घोषित कर दिया गया है. उम्मीदवारों में चार महिला और एक पुरुष शामिल हैं. इ कदैयां पंचायत से संतोरी टुडू, लुकैया पंचायत से तारावती देवी, पूर्णाडीह पंचायत से मालती मरांडी, मछियारा पंचायत से लाजी देवी और फतेपुर पंचायत से बिजय प्रसाद दास निर्विरोध चुने गए हैं. पूर्वी टुंडी की रघुनाथपुर पंचायत से पंचायत समिति सदस्य नियती मोहली, तोपचांची प्रखंड के तीस नम्बर ढांगी पंचायत से पंचायत समिति सदस्य मणीलाल हांसदा को भी निर्विरोध विजयी घोषित किया गया है. दरअसल गुरुवार 28 अप्रैल को नाम वापसी का अंतिम दिन था. इन उम्मीदवारों को छोड़ कर उस पद के लिए अन्य किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया था. कोई प्रतिद्वंद्वी नहीं होने की स्थिति में तीनों पंचायत समिति के सातों उम्मीदवारों को निर्वाची पदाधिकारी ने निर्विरोध विजयी होने का सर्टिफिकेट भी दे दिया.. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-diesel-thieves-beat-up-security-guard-and-injured-in-barmuri-ocp/">धनबाद:
बरमुरी ओसीपी में डीजल चोरों ने सुरक्षा गार्ड को पीट कर किया घायल [wpse_comments_template]
धनबाद : टुंडी, पूर्वी टुंडी और तोपचांची से सात पंचायत समिति सदस्य निर्विरोध निर्वाचित

Leave a Comment