Dhanbad : भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ( NHAI ) पर ROB ( रेलवे ओवर ब्रिज ) का शेष कार्य पूरा करने के लिए ट्रेफिक डायवर्सन किया गया. बताया जा रहा है कि राजगंज से महुदा के बीच निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज का काम पूरा करने के लिए जिला प्रशासन ने सत्रह दिनों के लिए रूट डायवर्ट किया है. परिवहन पदाधिकारी, डीएसपी तथा एनएचएआई के पदाधिकारियों ने स्थल निरीक्षण कर निर्णय लिया. इसके बाद मालवाहक एवं यात्री ( बस ) वाहनों के परिचालन हेतु वैकल्पिक मार्ग दिए गए हैं. गुरुवार मार्च से शनिवार 2 अप्रैल तक काम किया जाएगा. जिला प्रशासन ने उस रुट से गुजरने वाले वाहनों के लिए परिवर्तित मार्ग का निर्धारण किया है. धनबाद से बोकारो एवं बोकारो से धनबाद की ओर जाने वाले सभी छोटे वाहन पहलेकी तरह महुदा रेलवे फाटक से होकर चलेंगे. धनबाद से बोकारो जाने वाले सभी मालवाहक, यात्री वाहन ( बस ) मछियारा से दायीं ओर मुड़कर राजगंज रोड जाकर महेशपुर,सिनीडीह से बायीं ओर मुड़कर खरखरी बस्ती नावागढ़ होते हुए NH - 32 से बोकारो के लिए परिचालित होगी. बोकारो से आने वाले सभी मालवाहक यात्री ( बस ) वाहन NH - 32 से महुदा मोड़ होते हुए नावागढ़ खरखरी बस्ती से सिनीडीह, महेशपुर,राजगंज रोड में मछियारा से बायीं ओर से दायीं ओर मुड़कर धनबाद के लिए परिचालित होंगे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-eight-and-a-half-kg-of-ganja-recovered-from-purushottam-express/">धनबाद
: पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से साढ़े आठ किलो गांजा बरामद [wpse_comments_template]
धनबाद : रेलवे ओवर ब्रिज का काम पूरा करने के लिए सत्रह दिनों का रुट डायवर्सन

Leave a Comment