Dhanbad : काेराेना संक्रमण काे देखते हुए जिला प्रशासन ने इस वर्ष सड़क सुरक्षा सप्ताह के लिए चलाए जा रहे तमाम कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है. धनबाद पुलिस साेशल मीडिया के माध्यम से सड़क सुरक्षा सप्ताह में जागरूकता अभियान चला रही है. जानकारी के अनुसार प्रत्येक वर्ष 11 से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है. इस दाैरान सड़क सुरक्षा काे लेकर कई कार्यक्रम आयाेजित किए जाते हैं. डीटीओ ओम प्रकाश यादव ने बताया कि इस वर्ष करोना के बढ़ते प्रकोप काे लेकर पुलिस काेई कार्यक्रम आयाेजित नहीं कर रही है.
सोशल मीडिया जागरूकता के लिए बेहतर विकल्प
एसएसपी संजीव कुमार ने साेशल मीडिया पर सेफ्टी टिप्स पाेस्ट किया है. इसमें उन्हाेंने कहा है कि शहर में कुहासे के समय यात्रा न करें. सड़क के किनारे वाहनाें काे पार्क न करें. धीरे चलें, लेन काे जंप न करें, वाहनाें पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाएं एवं वाहन चलाते समय साइकिल व पैदल चलने वाले यात्रियाें का ख्याल रखें.
सड़क सुरक्षा सप्ताह में किया जाता है जागरूक
जिला प्रशासन के द्वारा प्रति वर्ष लोगों में जागरूकता लाने के लिए 11 जनवरी से लेकर 17 जनवरी तक विभिन्न क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम चलाए जाते थे. जिसके माध्यम से लोगों के बीच जागरूकता फैलाई जाती थी . ताकि प्रतिदिन सड़कों पर होने वाले हादसों पर अंकुश लगाया जा सके.
सड़क सुरक्षा का मुख्य उद्देश्य दुर्घटनाओं में कमी लाना
इस सप्ताह में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर जिले के महत्वपूर्ण विभागों के साथ बैठक की जाती थी. इसके उपरांत वाहन चालकों के लिए नई रणनीति तैयार की जाती थी, जिससे दुर्घटनाओं में कमी आ सके. साथ ही शहर की पार्किंग, ट्रैफिक सिग्नल जैसे कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी तैयारी की जाती थी.
यह भी पढें : चार नकाबपोश अपराधियों ने किया बच्चे का अपहरण
[wpse_comments_template]