Search

धनबादः अंडर 17 बालिक वर्ग में शकीला तो लड़कों में देवव्रत प्रथम

गोविंदपुर में प्रखंड स्तरीय कैरम प्रतियोगिता आयोजित Dhanbad : गोविंदपुर प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रखंड स्तरीय कैरम प्रतियोगिता आयोजित की गई. इसमें प्रखंड के सभी प्लस तू व हाई स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया. अंडर 17 एकल बालिका वर्ग में शकीला खातून प्रथम व अंशिका कुमारी द्वितीय रही, जबकि बालक वर्ग में देवव्रत गोप प्रथम विजय कुमार द्वितीय रहे, वहीं, अंडर-19 बालिका में राखी कुमारी प्रथम व सोनी कुमारी द्वितीय तथा बालक वर्ग में सोनू कुमार मुंडा प्रथम व जाहिद अंसारी द्वितीय रहे. इसी प्रकार अंडर 17 बालक युगल में जगदीश मंडल व खेमलाल मंडल विजेता तथा सुमित कुमार दास व पंकज मालाकार उपविजेता, अंडर 17 बालिका युगल में संस्कृति हांसदा व राखी कुमारी विजेता तथा गुलजार तबस्सुम व अंशिका कुमारी उपविजेता, अंडर 19 बालक युगल में नदीम अंसारी व निसार अंसारी विजेता तथा दीपक कुमार व आशुतोष शर्मा उपविजेता, अंडर 19 बालिका जुगल में सोनी कुमारी व राधिका कुमारी विजेता बनी. प्रतियोगिता को सफल बनाने में बीएईओ विनोद कुमार पांडे व सहदेव महतो, बीपीओ दीपक कुमार व प्रमोद कुमार तथा सभी शारीरिक शिक्षा शिक्षकों का सहयोग रहा. यह भी पढ़ें : ट्रंप">https://lagatar.in/trumps-plan-illegal-immigrants-should-leave-america-will-be-given-1000-us-dollars/">ट्रंप

की योजना, अवैध प्रवासी अमेरिका छोड़े, 1,000 अमेरिकी डॉलर देंगे
 
Follow us on WhatsApp