Rammurti pathak
Dhanbad: धनबाद (Dhanbad) कोरोना काल की पाबंदी हटने के बाद धनबाद में एक बार फिर विवाह समारोहों की धूम मच गई है. हर जगह शहनाइयों की गूंज सुनाई पड़ रही है, जबकि व्यवसायियों का कारोबार भी चमक उठा है. एक अनुमान के अनुसार हर दिन 500 से 1000 शादियां हो रही हैं. इधर बाजारों में खरीदारी का रिकॉर्ड टूट रहा है. गहने, वाहन, गारमेंट एंड इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, फर्नीचर, कैटरिंग, हलवाई, टेंट डेकोरेशन, आर्ट एंड हैंडीक्राफ्ट और गिफ्ट सहित फूलों के कारोबार से जुड़े लोगों की बांछें खिली हुई हैं. कोरोना काल के सदमे से उबरे लोग हैसियत के मुताबिक खुल कर खर्च करना चाह रहे हैं.
डेकोरेशन से 300 करोड़ की उम्मीदः प्रदीप सिंह

डेकोरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि दो साल लॉकडाउन के कारण व्यवसाय पर बहुत बुरा असर रहा. कोरोना की पाबंदी हटने के बाद लग्न का दौर शुरू हो गया है. कहा तीन माह का लग्न है, जिसमें डेकोरेटर, फ्लावर, कैटरिंग, बैंक्वेट हॉल, लाइटिंग मिलाकर 300 करोड़ का व्यवसाय का अनुमान है. उन्होंने कहा कि बहुत लोग गर्मियों में शादी नहीं करते हैं. चैत में शादियां सबसे ज्यादा होती है.
दूल्हा-दुल्हन के परिधान पर 300 करोड़
दूल्हा-दुल्हन, उनके परिजनों, रिश्तेदारों और फ्रेंड सर्कल की ड्रेसेस सूट, लहंगा, शेरवानी कुर्ता पाजामा, वगैरह की बिक्री परवान पर है. अनुमान है कि ₹300 करोड़ की बिक्री होगी. बहुरानी साड़ी दुकान के शुभम मोदी का कहना है कि बिक्री ठीक-ठाक हो रही है.
बिक सकते हैं 300 करोड़ के इलेक्ट्रॉनिक सामान
इलेक्ट्रॉनिक सामानों की बिक्री से 300 करोड़ की आय का अनुमान लगाया जा रहा है. इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंसेज की शादियों में बड़ी जरूरत होती है. वाशिंग मशीन, एसी, फ्रिज, माइक्रोवेव, म्यूजिक सिस्टम स्मार्टफोन घड़ी और रिस्ट वॉच शादियों के मौके पर ही खरीदे जा रहे हैं. डबल बेड सोफा सेट, डायनिंग टेबल, ड्रेसिंग टेबल, सेंट्रल टेबल, ट्रेन अलमारी, जैसे बेसिक फर्नीचर आदि पर लगभग 300 करोड रुपये का कारोबार होने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है. अजय इलेक्ट्रॉनिक्स के अजय कुमार चौरसिया ने कहा कि मिलाजुला कर व्यवसाय ठीक- ठाक है. बाजार अच्छा है. एसी और कूलर की खरीदारी सबसे ज्यादा हो रही है.
ज्वेलरी से 500 करोड़ के कारोबार की उम्मीद
अनुमान लगाया जा रहा है कि जेव्लरी के सामान में 500 करोड़ का व्यवसाय होगा. तीन महीना लग्न है. शादी की थैली में अंगूठी, चेन, हार टीका सेट, मंगलसूत्र, पायजेब, बिछिया, चूड़ियां और कंगन बड़े ब्रेसलेट का चलन ज्यादा है. आभूषण ज्वेलरी के प्रदीप कुमार बर्णवाल ने बताया कि लगभग 500 करोड़ का व्यवसाय होने की उम्मीद की जा रही है.
व्यवसाय बहुत बुरा भी नहीं: संजीव चौरसिया

हीरापुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजीव चौरसिया ने बताया कि कोरोना काल में बहुत से लोगों की शादियां पेंडिंग हो गई थी. बहुत से लोग सामान की खरीदारी कर चुके थे. अभी जिनका नया रिश्ता जुड़ा है, वे ही खरीदारी कर रहे हैं. अनुमानतः पहले की तुलना में व्यवसाय 30% कम हुआ है. खुशियों के पल पर लोग खुलकर खर्च भी करना चाह रहे हैं. व्यवसाय बहुत खराब भी नहीं और बहुत अच्छा भी नहीं है.
यह भी पढ़ें : धनबाद: सांसद पीएन सिंह ईद की खुशियां बांटने पहुंचे वासेपुर
[wpse_comments_template]