Katras : पुलिस ने फायरिंग, रंगदारी व मारपीट मामले के आरोपी शेख जहांगीर को बुधवार को दबोच लिया. आरोपी कतिपय लोगों के साथ बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्रीय कार्यालय वार्ता करने पहुचा था. इसकी भनक मिलते ही धर्माबांध ओपी प्रभारी कमलेश कुमार दल-बल के साथ गोविंदपुर क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे शेख जहांगीर को गिरफ्तार कर लिया. ज्ञात हो कि 21 जुलाई को जमीन कारोबारी धर्मबांध निवासी दीपक रवानी अपने दो बच्चों व गांव के रतनलाल महतो के साथ कार से घर जा रहा था. राधानगर के पास शेख जहांगीर व उसके साथियों ने गाड़ी रोक दी और पिस्तौल का भय दिखाकर गाली-गलौज की थी. अगली रात दीपक रवानी के आवास पर बम-गोली चलाकर दहशत फैला दी थी. इस मामले में पुलिस ने खरखरी बस्ती निवासी कांग्रेस नेता शेख गुड्डू, शेख जहांगीर, शेख जीशान सहित अन्य के खिलाफ रंगदारी व आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी.
इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने सड़क पर उतरने की धमकी दी थी. इसके बाद पुलिस की टीम गठित कर कांग्रेस नेता शेख गुड्डू को रांची से गिरफ्तार किया गया था, जबकि अन्य आरोपी फरार चल रहे थे.
यह भी पढ़ें : बोकारो : सियालजोरी में पिकअप वैन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक घायल
[wpse_comments_template]