Dhanbad : धनबाद जिले के मधुबन थाना क्षेत्र में आउटसोर्सिंग कंपनी में वर्चस्व को लेकर हुई फायरिंग व आगजनी की घटना में पुलिस को एक और सफलता मिली है. पुलिस ने घटना के नामजद अभियुक्त शेख मोबिन को गिरफ्तार किया है. वह हथियार के साथ पकड़ा गया. उसके पास से एक देसी पिस्टल और चार गोलियां बरामद हुई हैं. यह जानकारी ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि शेख मोबिन शेख डब्लू गुट का सदस्य है. अब तक इस मामले में 19 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जबकि 70 से 80 नामजद और अप्राथमिक अभियुक्तों की तलाश जारी है.पुलिस लगातार छापामारी कर रही है.
ज्ञात हो कि मधुबन कांड में अब तक कुल 12 FIR दर्ज हो चुकी हैं. मधुबनी में फयरिंग व आगजनी की घटना 9 जनवरी को हुई थी. उपद्रवियों ने बाघमारा एसडीपीओ पर पथराव भी किया था, जिसमें वह गंभीर रूप से धायल हो गए थे.
यह भी पढ़ें : झारखंड की 4 लड़कियों का इंडिया अंडर-17 महिला फुटबॉल टीम में चयन