Search

धनबाद: शिप्रा व शक्तिपुंज रही रद्द, 8 फरवरी को नहीं चलेगी ब्लैक डायमंड

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)   धनबाद रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस और इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस 7 फरवरी को रद्द रही. शक्तिपुंज एक्सप्रेस जबलपुर से चलकर हावड़ा तक जाती है. शिप्रा एक्सप्रेस इंदौर से चलकर हावड़ा तक जाती है. इसके अलावा धनबाद-हावड़ा ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस 8 फरवरी को भी रद्द रहेगी. ज्ञात हो कि पूर्व रेलवे के बर्दवान स्टेशन पर पावर एवं ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाने के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दी गई है. इसके अलावा धनबाद रेलवे स्टेशन से खुलने व गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन अस्थायी रूप से रद्द रहेगा.

 रद्द की गई ट्रेनें

हावड़ा से 9 फरवरी को प्रस्थान करने वाली 22387 हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस, 09 फरवरी को प्रस्थान करने वाली 12339 हावड़ा-धनबाद कोलफिल्ड एक्सप्रेस, धनबाद से 10 फरवरी को प्रस्थान करने वाली 12340 धनबाद-हावड़ा कोलफिल्ड एक्सप्रेस,   9 फरवरी को प्रस्थान करने वाली 11448 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस, 9 फरवरी को प्रस्थान करने वाली 12381 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, नई दिल्ली से 10 फरवरी को प्रस्थान करने वाली 12382 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस, हावड़ा से 9 फरवरी को प्रस्थान करने वाली 22912 हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस,  हावड़ा से 9 फरवरी को प्रस्थान करने वाली 13009 हावड़ा-देहरादून दून एक्सप्रेस, देहरादून से 11 फरवरी को प्रस्थान करने वाली 13010 देहरादून-हावड़ा दून एक्सप्रेस, कोलकाता से 9 फरवरी को प्रस्थान करने वाली 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस, जम्मूतवी से 11 फरवरी को प्रस्थान करने वाली 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस,     कोलकाता से 9 फरवरी को प्रस्थान करने वाली 13167 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस, आगरा कैंट से 11 फरवरी को प्रस्थान करने वाली 13168 आगरा कैंट-कोलकाता एक्सप्रेस रद्द रहेगी. यह भी पढ़ें:  धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-car-accident-in-sindri-driver-narrowly-escaped/">धनबाद:

सिंदरी में कार दुर्घटनाग्रस्त, बाल बाल बचा चालक [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp