स्वजनों ने की कुमारधुबी ओपी में शिकायत
Maithon : कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के पंचमोहली पंचायत छाताडंगाल निवासी दीपक प्रसाद का पुत्र 15 वर्षीय शिवम कुमार पिछले दो दिनों से लापता है. परिजनों ने काफी खोजबीन की. परंतु शिवम का कोई पता नहीं चला. इसके बाद परिजनों ने कुमारधुबी ओपी में शिकायत कर खोज निकालने की गुहार लगाई है. परिजनों ने बताया कि बुधवार 5 जुलाई की शाम जब शिवम घर नहीं लौटा तो सभी उसे खोजने लगे. बताया कि वह मंदबुद्धि का बालक है. काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चला तो थक हार कर कुमारधुबी पुलिस के पास पहुंचे. पुलिस से बच्चे को खोज निकालने की गुहार लगाई है. पुलिस ने बालक को खोजने का प्रयास शुरू कर दिया है.
Leave a Reply