Maithon : धनबाद के एसएसपी के निर्देश पर रविवार को मैथन में ई-साक्ष्य एप के संचालन को लेकर कार्यशाला का आयोजन हुआ. कार्यशाला में अनुमंडल के सभी पुलिस इंसपेक्टर, थानेदार व ओपी प्रभारी शामिल हुए. उन्हें ई-साक्ष्य एप के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. निरसा एसडीपीओ रजत मणिक बाखला ने बताया कि सीसीटीएनएस व नए कानून बीएनएस, गवाहों के बयान समेत घटनास्थल की सारी जानकारी ई-साक्ष्य एप में कैसे अपलोड करनी है, इसे लेकर जानकारी दी गई. साथ ही प्रतिदिन होने वाली घटना, जांच, छानबीन सभी तरह की पुलिसिया कार्रवाई को एप में अपलोड करना है. इससे पुलिस विभाग को कार्य करने में काफी सहूलियत मिलेगी.
यह भी पढ़ें :
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
Login
0 आपके विचार...
Oldest