Search

धनबाद : 10 लाख रुपए रंगदारी मांगने के मामले में शूटर अमन सिंह बरी

Dhanbad : कतरास निवासी बीसीसीएल के ठेकेदार इजरायल से फोन पर 10 लाख रुपए रंगदारी मांगने के मामले में कोर्ट ने 20 सितंबर को यूपी के कुख्यात शूटर अमन सिंह को बरी कर दिया. धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-500-students-of-government-polytechnic-took-membership-of-abvp/">

(Dhanbad) के अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव की अदालत ने मामले की सुनवाई के बाद साक्ष्य के अभाव में उसे बरी कर दिया. धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या मामले में जेल में बंद अमन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश किया गया. ज्ञात हो कि ठेकेदार इजरायल ने 1 जुलाई 2021 को शूटर अमन सिंह के खिलाफद कतरास थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. एफआईआर में उसने कहा था कि उस दिन दोपहर 1:15 बजे उसके मोबाइल पर  वाट्सएप कॉल आई थी. फोन करने वाले ने खुद को छोटू सिंह बताते हुए एक फॉर्च्यूनर गाड़ी की मांग की थी. कहा था कि गाड़ी अमन सिंह ने मांगी है, 10 लाख रुपए दे दो, नहीं तो तुम्हारा भी वही हाल होगा, जो लाला खान का हुआ है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-no-relief-to-mla-dhullu-mahto-in-extortion-case-court-sought-case-diary/">धनबाद

: रंगदारी मामले में विधायक ढुल्लू महतो को राहत नहीं, कोर्ट ने मांगी केस डायरी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp