Dhanbad : धनबाद के पुराना बाजार सब्जी मंडी के सैकड़ों दुकानदारों ने बुधवार को रेलवे के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. दुकानदारों ने बताया कि रेलवे ने मंडी के समीप स्थित रास्ते को अचानक बंद कर दिया. इस रास्ते से पिछले कई वर्षों से आम लोग आना-जाना करते थे. रास्ता बंद होने से यहां के दुकानदार व आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले को लेकर रेलवे अधिकारियों के साथ कई बार वार्ता हुई थी. लेकिन टालमटोल करते रहे, फिर अचानक रास्ते को बंद कर दिया. दुकानदारों ने चेतावनी दी कि यदि रेलवे ने रास्ता नहीं खोला, तो मजबूर होकर उसे तोड़ दिया जाएगा. यहां लगने वाली सब्जी मंडी में बैंक मोड़, पुराना बाजार, रांगाटांड, वासेपुर व हीरापुर से ग्राहक आते हैं. रास्ता बंद होने से दुकानदारी प्रभावित हो रही है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को बीस साल की कैद
[wpse_comments_template]