Search

धनबाद : कोरोना संकट के बीच आरटी-पीसीआर किट की किल्लत

Arjun mandal Dhanbad : शहर में आरटी-पीसीआर किट की किल्लत हो गई है . इस किट के जरिए कोरोना की जांच की जाती है. बताया जाता है कि किट की कमी के कारण ही टेस्ट की संख्या नहीं बढ़ायी जा रही है . माना जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो गई है. ऐसे में टेस्टिंग बड़ी चुनौती है और टेस्ट के साधन की कमी हो, तो भारी दिक्कत हो जाएगी  . रोजाना 5 हजार जांच का लक्ष्य  जिला महामारी रोग नियंत्रण विभाग के नोडल पदाधिकारी डॉक्टर राजकुमार सिंह ने लगातार को बताया कि जिले में अभी 3 हजार जांच किट उपलब्ध है, जो एक दिन के लिए है  . हजारीबाग से किट मंगाने की योजना है , जहां अभी 60 हजार किट हैं . इस बीच देर शाम जामताडा से 8  हजार किट आने की खबर है . ऐसे में दो दिन जांच हो जाएगी . श्री सिंह ने बताया कि जिले में लगभग 35 से 36 सौ लोगों की रोजाना कोरोना जांच की जाती है. जांच की संख्या में बढ़ोतरी भी की जानी है . रोजाना जांच का लक्ष्य 5 हजार है . इसे लेकर सभी प्रखंड के बीडीओ, सीओ और जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदारी दी गई है. आरटी-पीसीआर से 48 घंटे में रिपोर्ट आ जाती है. ट्रूनेट से जांच  की रिपोर्ट दो घंटे में मिलती है. RAT जांच का रिजल्ट एक मिनट के अंदर मिलता है. क्या है आरटी-पीसीआर :  इसका फुलफार्म रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पॉलीमर्स चेन रिएक्शन है. इस टेस्ट के जरिए कोरोना संदिग्ध व्यक्ति के शरीर में वायरस की मौजूदगी का पता लगाया जाता है. दरअसल, इसमें वायरस के आरएनए (RNA) की जांच की जाती है. जांच के दौरान शरीर के अलग-अलग हिस्सों से सैंपल लेने की जरूरत पड़ती है. हालांकि ज्यादातर नाक और गले से म्यूकोजा के अंदर वाली परत से स्वैब लिया जाता है. यह भी पढें : बोर्डर">https://lagatar.in/nirsa-corona-infected-ran-away-from-the-border-chaos-in-the-team/">बोर्डर

से भागा कोरोना संक्रमित, टीम में अफरा-तफरी   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp