Search

धनबाद : घर में चल रहा था श्राद्धकर्म, फिर भी रक्तदान कर बचाई बच्चे की जान

Dhanbad : धनबाद के जिलास्तरीय क्रिकेटर सौमिक बनर्जी ने रक्तदान कर पांच साल के बच्चे की जान बचाई. सौमिक के पिता कपूर बनर्जी का चार दिन पहले निधन हो गया था. घर में श्राद्धकर्म चल रहा था, लेकिन सौमिक ने बच्चे की मदद के लिए समय निकालकर रक्तदान किया. निमियाघाट निवासी पांच वर्षीय थैलीसीमिया पीड़ित अंशु कुमार महतो को एक यूनिट एबी पॉजिटिव खून की जरूरत थी. कई दिनों से ब्लड बैंकों में ब्लड की कमी चल रही है. ऐसे में एबी पॉजिटिव ब्लड का मिलना मुश्किल था. बच्चे का हीमोग्लोबिन मात्र चार ग्राम हो गया था. परिजनों ने रक्तदान महादान की संचालिका शालिनी खन्ना से संपर्क कर ब्लड की व्यवस्था करने को कहा. शालिनी ने सदस्य सौमिक बनर्जी को फोन किया. पांच दिन पहले ही सौमिक के पिता का निधन हुआ है. इसके बावजूद सौमिक ने फौरन एसएनएमएमसीएच पहुंचकर रक्तदान किया. दूसरी ओर झरिया के मातृ सदन में भर्ती 34 वर्षीया ज्योत्सना दुबे के प्रसव मामले में एक यूनिट रेयर ब्लड बी निगेटिव की जरूरत थी. किसी ब्लड बैंक में ब्लड उपलब्ध नहीं था. नीरज अग्रवाल ने शालिनी खन्ना से संपर्क किया. शालिनी ने बंटी निषाद को फोन किया, जिनका रक्त बी निगेटिव था. उन्होंने जालान ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-many-passenger-trains-will-run-from-march-1/">धनबाद

: एक मार्च से चलेंगी कई पैसेंजर ट्रेनें [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp