Dhanbad : धनबाद की श्वेता किन्नर को झारखंड ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड का सदस्य बनाया गया है. श्वेता किन्नर सोमवार को डीसी कार्यालय पहुंचीं और डीसी समेत जिले के सभी वरीय अधिकारियों से मुलाकात कर आभार जताया. उन्होंने कहा कि वह इस जिम्मेदारी को सेवा और संघर्ष का अवसर मानती हैं. जिला प्रशासन के साथ मिलकर ट्रांसजेंडर समाज की समस्याओं के समाधान के लिए ठोस पहल की जाएगी.
उन्होंने कहा कि ट्रांसजेंडर समाज को शिक्षा, रोजगार और सम्मानजनक जीवन का अधिकार दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने विश्वास जताया कि बोर्ड की सक्रियता से समस्याओं के निवारण के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाएगा. जिला प्रशासन और समाज मिलकर किन्नरों की बेहतरी के लिए सकारात्मक माहौल बनाएंगे. ट्रांसजेंडर समाज के लोग लंबे समय से मुख्यधारा से कटे रहे हैं. अब समय आ गया है कि उन्हें भी समान अधिकार और अवसर मिले.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment