Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) बुजुर्गों को रेल किराया में रियायत फिर से बहाल करने की मांग को लेकर सीनियर सिटीजन का आंदोलन तेज होता जा रहा है. झरिया प्रेस क्लब में 8 सितंबर गुरुवार को बैठक में निर्णय लिया गया कि बुजुर्गों को रेल किराया में पहले की तरह रियायत मिलने तक हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा. हस्ताक्षरित बैनर प्रति सप्ताह रेल मंत्री को भेजा जाएगा. 12 सितंबर को कतरास मोड़ और 15 नवंबर को झरिया गुलगुलिया विद्यालय में अभियान चलाया जाएगा. 15 नवंबर को झरिया गुलगुलिया विद्यालय के मैदान में बैठक कर आगे की रणनीति तय की जाएगी. बैठक और हस्ताक्षर अभियान में अनिल पांडे, अशोक दत्ता, प्रमोद सिंह चंद्रवंशी, श्रीकांत अंबष्ट, कमल भट्टाचार्य, वाईपी दत्ता, उमेश तिवारी आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-there-is-no-threat-to-hemant-government-3-25-crore-people-have-blessings-alamgir/">धनबाद
: हेमंत सरकार को कोई खतरा नहीं, 3.25 करोड़ जनता का आशीर्वाद है- आलमगीर [wpse_comments_template]
धनबाद: बुजुर्गों को रेल किराया में रियायत मिलने तक चलेगा हस्ताक्षर अभियान

Leave a Comment