Search

धनबाद: सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो अब भी डॉक्टरों की निगरानी में, लेकिन पहले से बेहतर

Ranjit singh  Dhanbad : नौ माह से बीमार चल रहे सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की स्थिति में अब सुधार है. वे हैदराबाद में इलाज करा रहे हैं . वे जल्द ही पूरी तरह ठीक हो जाएंगे. श्री महतो की पत्नी तारा देवी ने फोन पर हैदराबाद से लगातार को यह जानकारी दी.

सरकार और बीजेपी ने मदद की 

तारा देवी ने बताया कि श्री महतो डॉक्टरों की सतत निगरानी में हैं.  लेकिन, पहले से काफी सुधार है .थोड़ा और वक्त लगेगा, विधायक जनता के बीच होंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से उन्हें मदद मिल रही है. किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है. भाजपा के वरीय नेताओं का भी सहयोग मिल रहा है. उन्होंने कहा कि श्री महतो के स्वस्थ होने तक वह सिंदरी की जनता के सुख - दुख में साथ खड़ी हैं .

पहली बार बने हैं विधायक

2019 के चुनाव में इंद्रजीत महतो सिंदरी विधानसभा से भाजपा के टिकट पर विधायक चुने गए हैं. उन्हें 80767 वोट मिले थे. उन्होंने 8253 वोट से मासस के आनंद महतो को पराजित किया था . इंद्रजीत महतो सिंदरी विधानसभा के बलियापुर प्रखंड अंतर्गत पहाड़पुर के रहने वाले है. उन्हें मधुपुर के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह के प्रचार के लिए भेजा  गया था. चुनाव प्रचार के दौरान वह कोरोना संक्रमित हो गए थे. उन्हें धनबाद के जालान अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जालान के बाद उनका इलाज हैदराबाद में चल रहा है . यह भी पढें : कोरोना">https://lagatar.in/dhanbad-shadow-of-corona-road-safety-week-programs-postponed/">कोरोना

का साया, सड़क सुरक्षा सप्ताह के कार्यक्रम स्थगित   [wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp